सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के लेग-स्पिन गेंदबाज ऐश्टन एगर ने फरवरी में शुरू होने वाली बॉडर्र-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने की मंशा जाहिर की है। सिडनी हेराल्ड अखबार ने रविवार को यह जानकारी दी।
एगर के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया, 'यह (भारत दौरा) मेरे दिमाग में है। मुझे वहां टेस्ट मैच देखना पसंद है, और शायद मुझे हमेशा से भारत में टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रही है।' एगर को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये चयनित 14-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।
नेथन लायन की उपस्थिति में एगर का यह मैच खेलना फिलहाल सुनिश्चित नहीं है, लेकिन वह भारत में होने वाली शृंखला के लिए उत्साहित हैं जहां ऑस्ट्रेलिया को कम से कम दो स्पिन गेंदबाजों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट को टीवी पर देखना बहुत रोमांचक रहा है क्योंकि हाल के दिनों में पिचें कमाल की रही हैं। (पिच पर) गेंद तिरछी स्पिन हो रही है, और मुझे लगता है कि वे वहां भी थोड़ा बहुत घूमेगी। यह एक ऐसा दौरा है जिस पर मुझे जाना अच्छा लगेगा, लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।'
एगर ने अपने करियर में सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से दो मैच उन्होंने बंगलादेश में खेले थे, जहां एगर ने 23 की औसत से सात सफलताएं हासिल की थीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की शृंखला नागपुर में नौ फरवरी से शुरू होगी। इसके अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी एक-एक मैच का आयोजन होगा।