Sports

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट हो कर भारतीय विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक शर्मनाक अपने नाम कर लिया है। दरअसल, वह पिच पर 47 मिनट तक रहे और 29 गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता भी नहीं खोल सके। 

PunjabKesari

टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी
इसी के साथ पंत ने किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलते हुए बिना खाता खोले आउट होने के साथ ही इरफान पठान और सुरेश रैना की बराबरी कर ली है। पठान साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 29 गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे थे। साल 2011 में सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर यह कारनामा किया था।

PunjabKesari

शून्य पर आउट होने वाले बने दुनिया के पहले विकेटकीपर
पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।पंत का विकेट इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने लिया। मोइन ने रिषभ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। पंत से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर यह कारनामा कर चुके हैं। पंत से पहले बटलर यह शर्मनाक रिकाॅर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

ऋषभ पंत(भारत)- साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 29 गेंदें खेलकर 0 रन
जोस बटलर(इंग्लैंड)- साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदें खेलकर 0 रन
डेविड विलियम्स(वेस्टइंडीज)- साल 1992 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंदें खेलकर 0 रन