Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ) ग्लोबल टी20 कनाडा टी20 टूर्नामेंट 2019 के पहले मुकाबले में वेंकूवर नाइट्स ने टोरंटो नेशनल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी साल जून में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने लगभग 4 महीने बाद कोई मुकाबला खेला, लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रही और वो बुरी तरह फ्लॉप हुए।

टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159-5 का स्कोर बनाया, जिसे वेंकूवर नाइट्स ने दो विकेट खोकर आसानी से 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया। युवी ने फैन्स को निराश किया और 27 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। युवी ने एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया, वहीं गेल 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। वैनकुअर नाइट्स ने टॉस जीतकर टोरंटो नैशनल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टोरंटो नैशनल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए।

रॉड्रिगो थॉमस और हेनरिक क्लासेन ने 41-41 रनों की पारी खेली। रॉड्रिगो ने 31 गेंद और क्लासेन ने 20 गेंदों का सामना कर ये रन बनाए। इसके अलावा कीरन पोलार्ड ने 13 गेंद पर नॉटआउट 30 रन बनाए। वही दूसरी तरफ क्रिस गेल और टॉबियास वीजी ने पारी का आगाज किया। वीजी 20 रन बनाकर आउट हुए। चाडविक वॉल्टन ने 59 और रैसी वन डर डसन ने 65 रन बनाए। दोनों ही नॉटआउट लौटे। चाडविक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।