जालन्धर : दुनिया के बेहतर गोल्फर टाइगर वुड और फिल मिक्सेलसन जब 9 मिलियन के लॉस वेगास शो डाउन में जलवे दिखाएंगे तो लोगों की नजर एल.पी.जी.ए. स्टार नटालिया गुल्बिस पर भी रहेगी, जोकि इवैंट के लिए कोर्स रिपोर्ट की जिम्मेदारी निभाएंगी।
1983 में कैलिफोर्निया के सैकरामैंटो में जन्मी नटालिया ने महज 4 साल की उम्र में ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था। 7 साल की उम्र में अपना पहला टूर्नामैंट जीतने वाली नटालिया पहली बार चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने यू.एस. वुमैन ओपन से पहले कैलेंडर रिलीज किया था। यह दोहरे मतलब वाला यह कैलेंडर इतना अश्लील था कि इस पर बैन तक लगाना पड़ा। इस कारण नटालिया को ‘सैक्स सिंबल’ के तौर पर देखा जाने लगा।
नटालिया ने इस दौरान अपना ध्यान एल.पी.जी.ए. टूर की ओर दिया। वह 2007 में एक बार इवियान मास्टर्स जीत चुकी है। इसके साथ 2005, 07 और 09 में भी वह सोलहेम कप जीत चुकी हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपने दो लाख फॉलोअर्स के लिए हॉट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। नटालिया राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। वह रिपब्लिकन नैशनल कॉन्वेशन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खुलकर पक्ष में भी आई थी।