Sports

बेंगलुरू: भारतीय महिला हाॅकी टीम के कोच सोर्ड मारिन ने रविवार को कहा कि दक्षिण कोरिया में हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में जीत आगामी एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यह टूर्नामेंट 15 जून से जापान के हिरोशिमा में होगा। कोरिया के खिलाफ भारत ने पहले दो मैच जीते लेकिन तीसरा मैच वह हार गया था। 

PunjabKesari
मारिन ने कहा, ‘हम इस तरह से श्रृंखला का अंत नहीं करना चाहते थे लेकिन इस दौर में यह अनुभव काफी महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, ‘हमने तीन में से दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी रणनीतियों को पूरी तरह से लागू किया। ये दो जीत मनोबल बढ़ाने वाली रही लेकिन हमें इन दो जीत को भुलाकर आखिरी मैच के बारे में सोचना होगा जिसमें हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाए। हमें अब ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं से पहले इस पर ध्यान देना होगा कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं।'