Sports

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां चौबीसों घंटे कंटेंट की भरमार रहती है, लोग सोशल  मीडिया पर चीजें अपलोड करते रहते हैं, उनमें से कुछ बड़ी ख़बरें होती हैं, कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जिन्हें मिर्च-मसाला लगाकर बड़ा दिखाया जाता है, लेकिन इस सब चीजों के साथ सोशल मीडिया पर कुछ गलत जानकारी या अफवाह भी देखने को मिल जाती है और ऐसा ही एक पूर्व क्रिकेटर के साथ भी हुआ, जिन्हें गलत जानकारी या यूं कहें की एक अफवाह के चलते ट्विटर पर बताया गया कि उक्त पूर्व क्रिकेटर अब इस दुनिया में नहीं रहे और उन्हें श्रद्धांजलि दे दी।

मौत की अफवाह पर पूर्व क्रिकेटर बोला- अभी मरा नहीं, जिंदा हूं

दरअसल ट्विटर पर ब्रेंडन मैकुलम के भाई न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर नाथन मैकुलम की मौत की अफवाह उड़ी। इस झूठी ख़बर का नाथन मैकुलम को पता चला तो वो भी एक पल के लिए शॉक हो गए। फिर उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर इस जानकारी को अफवाह करार दे दिया। अपने ट्वीट में मैकुलम ने लिखा, “मैं अभी जिंदा हूं और मुझे नहीं पता कि ये खबर कहां से आई, पर ये झूठ है। आप सबको प्यार”। उनके इस ट्वीट के बाद उनके फैन्स ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट फैन क्लब के नाम से यूजर ने ये झूठी जानकारी ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नाथन मैकुलम अब इस दुनिया में नहीं रहे और ये जानकारी उनकी पत्नी ने दी।

नाथन के ट्वीट पर फैन्स ने ली राहत की सांस, दी शुभकामनाएं

PunjabKesari

PunjabKesari

शुभकामनाओं पर मैकुलम ने किया शुक्रिया, हंसते हुए फिर लिखा- अभी भी जिंदा हूं