Sports

गेलेनजिकः 21वें फीफा विश्वकप में मंगलवार को क्रोएशिया और आइसलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इवान पेरेसिक के गोल से क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया। इवान ने मैच के 90वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही क्रोएशिया ने शानदार तरीके से ग्रुप स्टेज मुकाबले में जीत के साथ अंत किया और ग्रुप 'डी' में पहले पायदान पर रही।

PunjabKesari

आइसलैंड की ओर से मैच के 76वें मिनट में गैल्फी सिुग्रोसन के गोल की बदौलत क्रोएशिया की बराबरी पर ला दिया था। क्रोएशिया की ओर से मैच का पहला गोल मिलन बडेल्ज ने मैच के 53वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।

PunjabKesari

आइसलैंड हार के साथ ही ग्रुप डी में अंतिम पायदान पर रही और सफर का अंत किया। आइसलैंड के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था। लेकिन आइसलैंड क्रोएशिया की टीम से पार न पा सकी और हार के साथ ही सफर का अंत हु्आ। 

PunjabKesari

जानिए मैच में क्या-क्या हुआ-

PunjabKesari