जालन्धर : स्पेन की प्रोफेशनल गोल्फर बेलेन मोजा इतनी खूबसूरत है कि अक्सर उनके खेल की बजाय उनके हुस्न के ही चर्चा आम होते हैं। एलपीजीए टूर और लेडीज यूरोपीयन टूर में खेल चुकी ने पहली बार 2006 में बतौर एमैच्युर खिलाड़ी ब्रिटिश लेडीज एमैच्युर गोल्फ चैम्पियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने यूएससी ट्रोजन गोल्ड टीम ज्वाइंन कर ली। 2011 में उनके प्रोफेशनल करियर का आगाज हुआ।
बेलेन मोजो के रिकॉर्ड
एमैच्युर करियर के दौरान बेलेन ने जूनियर राइडर कप में यूरोप के लिए 2004 में जीत हासिल की। इसके अलावा जूनियर सोलहेम कप 2003 और 2005 में जीता। वह बतौर प्रोफेशनल 2014 में इंटरनैशनल क्राउन जीत चुकी है।
सोशल साइट्स पर सक्रिय रहती है बेलेन मोजो
किसी अन्य सेलिब्रिटी की तरह बेलेन मोजो भी सोश साइट््स पर काफी सक्रिय रहती है। उनके इंस्टाग्राम अकाऊंट पर करीब 80 हजार फॉलोअर हैं। यही नहीं यूट्यूब पर उन्होंने अपने नाम से चैनल भी बना रखा है जिसपर वह गोल्फ खेलने वालों को टिप्स देती है। इसके अलावा वह ब्लॉग लिखने की भी शौकीन हैं।