Sports

गुवाहाटी : ओडिशा में होने वाले हाकी विश्वकप से पहले देश के विभिन्न राज्यों से गुजर रही चमचमाती ट्राफी का इस्तकबाल गुरूवार को गुवाहाटी के फुटबाल प्रेमियों ने किया। ट्रॉफी गुरुवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल से यहां पहुंची और शहर के खेल प्रेमियों के दर्शनार्थ रखी गई। इस मौके पर छात्रों की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य सचिव गीतार्थ गोस्वामी और असम हॉकी के महासचिव तपन कुमार दास मौजूद थे।

गोल्ड और प्लेटिनम ट्रॉफी की हिफाजत का जिम्मा असम पुलिस के जाबांज कमांडो के पास था। एक हजार से अधिक मोटरसाइकिल सवारों और सैकड़ों वाहन ट्राफी के साथ चल रहे थे। ट्राफी के साथ यह काफिला गौहाटी विश्वविद्यालय से गुजरा जहां छात्रों के साथ-साथ संकाय सदस्यों ने एक जुलूस निकाला।

ट्राफी का औपचारिक स्वागत राज्य सरकार की ओर से गणेश मंदिर इंडोर स्टेडियम में किया गया, जिसमें असम के मंत्री जोगेन मोहन और नंदिता गारलोसा और अरुणाचल प्रदेश के मंत्री मामा नटुंग समारोह में शामिल हुए।