Sports

अमृतसर : एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप की ट्रॉफी अपनी 50-दिवसीय भारत यात्रा के 10वें दिन बुधवार को पंजाब के अमृतसर शहर पहुंच गई। सुरजीत हॉकी सोसायटी के महासचिव सुरिंदर सिंह भापा ने यहां अमृतसर एयरपोर्ट पर लखनऊ से आ रही ट्रॉफी का स्वागत किया। ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, आईपीएस (सेवानिवृत्त), हॉकी पंजाब के अध्यक्ष नितिन कोहली और महासचिव ओलंपियन हरप्रीत सिंह मंदर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच दिसंबर को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की को ट्रॉफी सौंपकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का ट्रॉफी दौरा शुरू किया था। भुवनेश्वर लौटने से पहले प्रतिष्ठित ट्रॉफी 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करेगी। ट्रॉफी इस 21 दिवसीय दौरे में पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, नयी दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में घूमते हुए दिसंबर के अंत में ओडिशा लौटेगी, जहां 13 जनवरी 2023 से विश्व कप खेला जायेगा।