Sports

नई दिल्ली : ब्रिटेन की टेनिस प्लेयर हीदर वॉटसन का कहना है कि फुटबॉलर कर्टनी को अपने ब्वॉयफ्रैंड के रूप में अपनाने के लिए उन्हें अपनी कमिटमैंट तोडऩी पड़ी थी। 27 साल की हीदर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें कभी भी फुटबॉल पसंद नहीं रहा।

Heather Watson hanging on seeing footballer Courtney Duffus, broke her oath

ऐसे में वह मानती थी कि जिंदगी में कभी भी किसी फुटबॉलर को डेट नहीं करेंगी। लेकिन जब से वह कर्टनी से मिली है उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी में नया अध्याय शुरू हो गया है। उनके साथ मुलाकात एक रैस्टोरैंट में हुई थी। जहां कोई टेबल खाली होने तक हमें बार रूम भेज दिया गया था। वहां मुझे कर्टनी मिला।

मुझे नहीं पता था कि वह फुटबॉलर है। हमने कुछ शॉट लगाए और उसके बाद भी मिले। तभी पता चला कि कर्टनी फुटबॉलर है। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मैं उनके प्यार में पड़ गई थी। मैं अपनी कस्में भूल चुकी थीं।

Heather Watson hanging on seeing footballer Courtney Duffus, broke her oath
हम जब से मिले हैं हमारा करियर भी अच्छा होता जा रहा है। कर्टनी बीते दिनों अपने क्लब की ओर से लीग चैम्पियनशिप में लीडिंग स्कोरर (12 गोल) रहा था। वहीं, मैंने भी हॉबर्ट इंटरनैशनल के सैमीफाइनल में जगह बनाने में सफलता पाई थी। यह सब हमारे मिलने के बाद से हुआ। 

Heather Watson hanging on seeing footballer Courtney Duffus, broke her oath
हीदर ने कहा कि मैं वास्तव में अच्छा टैनिस खेलने का प्रयास कर रही हूं। मैं कोर्ट पर और उसके बाहर खुश हूं। अभी तक मैं ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपने समय का आनंद ले रही हूं। सामान्य रूप से मैं जीवन में अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरे आसपास के लोग अच्छे हैं।