Sports

सिडनीः आस्ट्रेलिया को अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले झटका लगा है क्योंकि शीर्ष तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पीठ की समस्या के कारण श्रृंखला से बाहर हो गये हैं।            

हेजलवुड वनडे टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं , वह पीठ की समस्या के कारण इस दौरे पर आस्ट्रेलिया के साथ नहीं जा सकेंगे और उनकी जगह अनकैप्ड माइकल नेसेर को रखा गया। इससे पहले मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस भी चोट के कारण बाहर हो गये थे। सीए फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बेकले ने बयान में कहा, ‘‘ जोश को थोड़े समय से रीढ की हड्डी में कुछ परेशानी हो रही है। उसने आज भी स्कैन कराया , हालांकि यह फ्रेक्चर नहीं है लेकिन उसे पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए वह वनडे सीरीज के लिये इंग्लैंड नहीं जायेंगे। ’’ इसका मतलब है कि आस्ट्रेलिया एशेज जीतने वाली टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मौजूद सभी तीनों गेंदबाजों के बिना इंग्लैंड जायेगी। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर प्रतिबंध के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं आलराउंडर मिशेल मार्श भी चोटिल हैं।