स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत की 4 रन से जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में 50 जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय कप्तान बन गई हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और उनकी जीत का प्रतिशत 61.59 रहा है।
वहीं महान विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी इस आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं। वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में 50 जीत से अभी बहुत दूर हैं। धोनी ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मेन इन ब्लू का नेतृत्व करते हुए 41 मैच जीते हैं जबकि कोहली 50 मैचों में भारत के कप्तान थे और उनके नेतृत्व में टीम ने 30 (जीत प्रतिशत 64.58) जीत दर्ज की। रोहित अब तक 51 मैचों में कप्तानी की हैं और उपमहाद्वीप की टीम ने 39 जीत (76.47 का जीत प्रतिशत) दर्ज की हैं।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत :
हरमनप्रीत कौर - 85 मैचों में 50 जीत
एमएस धोनी - 72 मैचों में 41 जीत
रोहित शर्मा - 51 मैचों में 39 जीत
विराट कोहली - 50 मैचों में 30 जीत
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (नाबाद 82) और ताहलिया मैक्ग्रा (नाबाद 70) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (79) और शैफाली वर्मा (34) की अच्छी शुरुआत की बदौलत मैच को टाई पर समाप्त किया। मैच का परिणाम सुपर ओवर में निकला जिसमें भारत ने एक विकेट गंवाकर 20 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया एक विकेट के नुकसान पर 16 रन ही बना सका।