Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 29वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे और उनकी जगह राशिद खान गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए। गुजरात की टीम ने डेविड मिलर की 94 रन की पारी के बदौलत 170 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया और 3 विकेट से मैच जीत लिया।

 चेन्नई सुपर किंग्स (पहली पारी)

  • चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान जडेजा को रॉबिन उथप्पा से उम्मीदें थीं लेकिन वह तीन रन बनाकर शमी की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। 
  • अल्जारी जोसेफ भी पीछे  नहीं रहे। उन्होंने मोईन अली को एक रन पर बोल्ड कर चेन्नई को दूसरा झटका दे दिया। 
  • इस मैच में अंबाती रायुडू ने अपने आईपीएल करियर के 4 हजार रन पूरे कर लिए। पर वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। अल्जारी जोसेफ ने उन्हें 46 रन पर आउट करके गुजरात को तीसरी सफलता दिलाई।
  • यश दयाल ने अर्धशतक लगाने वाले रुतुराज गायकवाड़ को आउट करके गुजरात को चौथी सफलता दिलाई। रुतुराज ने 48 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। 
  • आखिरी ओवर में शिवम दुबे दूसरा रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने 17 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। वहीं चेन्नई के कप्तान जडेजा ने 12 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। 

गुजरात टाइटंस (दूसरी पारी)

  • लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट गिरा। शुभमन पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।
  • इसके बाद थीक्षाना ने गुजरात को दो झटके दिए। थीक्षाना ने पहले विजय शंकर को शून्य पर पवेलियन भेजकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने अभिनव मनोहर को 12 रन पर आउट किया। 
  • चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने ऋद्धिमान साहा को 11 रन पर आउट करके टीम को चौथी सफलता दिलाई।
  • ड्वेन ब्रावो ने राहुल तेवतिया को 6 रन पर आउट करके गुजरात की टीम को 5वां झटका दिया।
  • इस मैच में गुजरात की कप्तान कर रहे राशिद खान ने 21 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया। राशिद को ड्वेन ब्रावो ने अपना शिकार बनाया।
  • अगली ही गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने बड़ा शॉट मारने के चक्कर में क्रिस जोर्डन को कैच थमा बैठे। जोसेफ शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
  • मिलर ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

 

प्लेइंग इलेवन 

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।