Sports

नई दिल्ली : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की जीत को शानदार बताते हुए ‘युवा' टीम के धैर्य, दृढता और लचीलेपन की तारीफ की। भारत ने रांची में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 3.1 की विजयी बढ़त बना ली। 

टेस्ट श्रृंखला से निजी कारणों से बाहर होने के बाद क्रिकेट पर अपने पहले ट्वीट में कोहली ने कहा, ‘यस (तिरंगा)। हमारी युवा टीम की शानदार जीत। धैर्य, दृढता और लचीलापन दिखाया।' कोहली और अनुष्का शर्मा के घर 15 फरवरी को बेटे ने जन्म लिया। सचिन तेंदुलकर ने टीम की जीत पर एक्स पर लिखा, ‘भारत ने एक बार फिर दबाव के हालात से निकलकर वापसी की और मैच जीता। इससे हमारे खिलाड़ियों की मानसिक ताकत का पता चलता है।' 

उन्होंने लिखा, ‘आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार पहला स्पैल डाला। ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में गेंद की लैंग्थ को बखूबी भांपा और उसका फुटवर्क बेहतरीन था। पहली पारी में कुलदीप यादव के साथ उसकी साझेदारी अहम थी।' उन्होंने लिखा, ‘दूसरी पारी में कुलदीप का स्पैल महत्वपूर्ण था। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा जैसे सीनियर्स ने अपना काम बखूबी किया। शुभमन गिल ने बेहद महत्वपूर्ण और संयमित पारी खेली।' 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘रांची में चौथे टेस्ट में भारत की शानदार जीत। श्रृंखला अपने नाम की।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘पांच विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के बिना। टॉस भी हारे। पहली पारी में पिछड़े। इसके बावजूद शानदार जीत। भारतीय टीम बधाई की पात्र है। भारत को कई शानदार युवा खिलाड़ी मिल गए हैं।