Sports

डबलिनः भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने मेमोरियल टूर्नामेंट के फ्रंट नाइन पर पांच अंडर का स्कोर किया लेकिन बाद में दो ओवर 38 का स्कोर ही कर सके लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 14 पायदान की छलांग लगाई। लाहिड़ी अब सात अंडर पर टी 21 पर है।     

भारत के शुभांकर शर्मा कट में प्रवेश नहीं कर सके थे। ब्रायसन डिचैम्ब्यू ने छह अंडर 66 स्कोर करके एक शाट की बढत बना ली है। दूसरी ओर टाइगर वुड्स यहां छह साल में पहली बार खिताब की दौड़ में हैं। उन्होंने नौ अंडर स्कोर किया और आखिरी दौर से पहले जबर्दस्त फार्म में है।       

लाहिड़ी ने फ्रंट नाइन पर शानदार प्रदर्शन करते हुए बर्डी से आगाज किया। उसने पांचवें होल पर फिर बर्डी लगाई लेकिन अगले पर बोगी किया। इसके बाद लगातार तीन बर्डी लगाई। अगले दौर में हालांकि वह लय कायम नहीं रख सके और कई बोगी किए।