Sports

नई दिल्ली : अगली बार किसी गोल्फ कोर्स पर जाने से पहने ध्यान रखीएिगा कि कहीं आपकी गोल्फ बॉल चोरी तो नहीं हो रही। दरअसल यू.एस. के कनेक्टिकट स्थित फेयरफील्ड के द पैटरसन क्लब से बीते एक साल के दौरान खेलने आए गोल्फरों की 20,800 बॉल चोरी हुई थी। मामले की तफतीश करती पुलिस जब 58 साल के बुजुर्ग जोसफ कोलैंडा के घर पहुंची तो वहां से अढ़ाई हजार डॉलर कीमत वाली यह बॉल मिल गईं। 

Joseph Kolenda Golf
बताया जा रहा है कि जोसफ ने 2017 के बाद से करीब 10 हजार डॉलर की बॉल यहां से चुराई हैं। जोसफ को अदालत में पेश किया जहां उन्हें 10 हजार डॉलर बतौर बेल बॉन्ड भरना पड़ा। अब वह 23 अक्तूबर को अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि जोसफ इससे पहले भी 2001 और 2011 में स्टैमफोर्ड और ब्रूक्सफील्ड के गोल्फ कोर्स से बॉल चुराने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।