Sports

मीरपुर (बांग्लादेश) : बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (57 रन देकर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनेर की दबाव में बेहतरीन साझेदारी से न्यूजीलैंड शनिवार को चौथे दिन  के खेल के दौरान बांग्लादेश को 4 विकेट से शिकस्त देकर 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 1-1 से बराबर करने में सफल रहा। बारिश से प्रभावित इस टेस्ट को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 137 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 69 रन तक 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।


पहली पारी में 72 गेंद में 87 रन बनाकर टीम को मुश्किल से उबारने वाले फिलिप्स ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 48 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने सैंटनर के साथ 7वें विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। सैंटनर ने 39 गेंद में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच फिलिप्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। 

 

 

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दूसरी पारी में 52 रन देकर 3 जबकि ताइजुल इस्लाम ने 58 रन देकर 2 विकेट लिए। शरीफुल इस्लाम को एक सफलता मिली। बांग्लादेश ने पहली पारी में 172 जबकि न्यूजीलैंड ने 180 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने पहला मैच 150 रन से जीता था और उसके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन टीम ने दूसरी पारी में लचर बल्लेबाजी से यह मौका गंवा दिया। 

 

 

Glenn Phillips, New Zealand vs Bangladesh, BAN vs NZ, cricket news, sports, ग्लेन फिलिप्स, न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश, BAN बनाम NZ, क्रिकेट समाचार, खेल

 

 


लक्ष्य का पीछा करते समय न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही। शरीफुल ने डेवोन कॉनवे (2) को पगबाधा किया तो वहीं, ताइजुल ने केन विलियमसन (11) और मेहदी ने हेनरी निकोल्स (3) को आउट किया। एक छोर से सतर्कता से बल्लेबाजी कर रहे टॉम लैथम (26) और डेरिल मिचेल (19) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। इससे टीम ने 69 रन तक 6 विकेट गंवा दिए।

 

 

फिलिप्स ने इसके बाद सैंटनर के साथ शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश का अभेद किला माने जाने वाले मीरपुर मैदान पर टीम को यादगार जीत दिला दी। इससे पहले बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 38 रन से की। जाकिर ने कप्तान टिम साउदी के खिलाफ दिन के दूसरे ओवर में 2 चौके जड़े लेकिन पटेल ने मोमिनुल हक (15) को पगबाधा कर तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी को खत्म किया। पटेल को गेंदबाजी में बाएं हाथ के साथी स्पिनर सैंटनेर (51 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला।


बांग्लादेश की दूसरी पारी में जाकिर हसन ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। उन्होंने 86 गेंद में 59 रन की पारी के दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया। बांग्लादेश ने इसके बाद 73 रन के अंदर 7 विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड को श्रृंखला बराबर करने का मौका दिया। सैंटनेर ने इसके बाद अपने लगातार ओवरों में मुशफिकुर रहीम (9) और शहादत हुसैन (4) को चलता किया जिससे बांग्लादेश की आधी टीम 88 रन तक पवेलियन लौट गई।