जालन्धर : रशियन मीडिया में जासूस के नाम से विख्यात एना चैंपमन अब रूस के गोलकीपर इगोर एकीनफीव पर फिदा हुई लग रही हैं। दरअसल एकीनफीव ने नॉकआऊट तक गए बेहद महत्वपूर्ण मैच में स्पेन के फुटबॉलरों की दो पैनल्टी रोककर अपने देश को जीत दिलाई थी। जीत से उत्साहित मेजबान रशिया के फुटबॉल फैंस ने पूरे देश में जमकर खुशी मनाई थी। वहीं, मैच देखने स्टेडियम में पहुंची एना तो इतनी उत्साहित थी कि चीख-चीखकर अपनी आवाज ही थोड़ी देर के लिए खो बैठी। एना ने बताया कि इस ऐतिहासिक जीत के दौरान वह स्टेडियम में ही मौजूद थी। रशिया जैसे ही मैच जीता उनके साथ सारा स्टेडियम खुशी में झूमने लगा। खुद एना ने कहा कि वह रशिया की जीत पर इतना चीखी कि थोड़े समय के लिए उनकी आवाज ही बंद हो गई। वह रशियन टीम व स्पोर्ट का धन्यवाद करती है जिनकी वजह से रूस को पहली बार प्री-क्वार्टरफाइनल से आगे जाने का मौका मिला। खिलाडिय़ों ने जबरदस्त उत्साह के साथ गेम खेली। खास तौर पर गोलकीपर एकीनफीव लाजवाब रहे।