जिनेवा : टूर दे स्विटजरलैंड रेस के दौरान हादसे में चोटिल हुए स्विस साइकिलिस्ट जिनो माडेर ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया । जिनो रेस के दौरान पर्वतीय पांचवें चरण के आखिर में तेजी से नीचे की ओर उतरते समय दुर्घटना का शिकार हुए ।
उनकी टीम बहरीन विक्टोरियस ने एक बयान में कहा ,‘‘ जिनो चोटों से लड़ नहीं सके । डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका । हमारी पूरी टीम इस हादसे से शोक में है । उसके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनायें ।''