Sports

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन गोल्फ कोर्स में चल रहे नैशनल गोल्फ टूर्नामैंट्स में 11 साल के गुरनवजीत सिंह भाटिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले अमरीका के पाइनहस्र्ट में हुई यूएस वल्र्ड चैम्पियनशिप में उन्होंने 13वां रैंक हासिल किया था। इंडियन गोल्फ यूनियन की ओर से आयोजित गोल्फ के इस मुख्य टूर्नामैंट में गुरनवजीत ने तीसरे राऊंड अंडर में 2 का स्कोर बनाया। वह 10 शॉट से जीतने में कामयाब रहे।

लुधियाना के इंपीरियल गोल्फ कोर्स में कोच जॉन डी वोल्ज से गोल्फ के गुरु सीखने वाले गुरनवजीत का कहना है कि उसका सपना है कि वह भारत में गोल्फ का फिर से स्वर्णिम युग वापस लाए। गुरनवजीत एडम स्काट को अपना आदर्श मानता है। कैम्ब्रिज स्कूल में छठी कक्षा के छात्र गुरनवजीत पीएपी जालन्धर के गोल्फ कोर्स में भी अक्सर प्रैक्टिस के लिए जाया करता है।