Cricket

मुंबईः भारत को क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्‍तान अजीत वाडेकर का बुधवार रात निधन हो गया। वह 77 साल के थे। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। अजीत वाडेकर को पहला एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय कप्‍तान बनाया गया था। 1 अप्रैल 1941 को मुंबई में जन्मे वाडेकर ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली। 

वाडेकर को भारत सरकार ने 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और 1972 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। 1971 में अजीत वाडेकर की अगुवाई में भारत ने इंग्‍लैंड में पहली बार जीत दर्ज की थी। लॉर्ड्स और ओल्‍ड ट्रेफर्ड में खेले गए पहले दो मैच के ड्रा हो जाने के बाद ओवल टेस्‍ट में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को चार विकेट के हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अजीत वाडेकर ने 1966 से 1974 तक क्रिकेट खेला। वाडेकर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 1958 में की थी, जबकि अतंरराष्‍ट्रीय कॅरियर की शुरुआत 1966 में की थी। वहीं प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी अौर राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व क्रिकेटर अजीत वाडेकर के निधन पर गहरा शौक व्यक्त किया है।