Sports

जालन्धर : बॉक्सिंग रिंग के बादशाह फ्लाइड मेवेदर ने जापान के टोक्यो में हुए एक एग्जीबिशन मैच में 20 साल के जापानी बॉक्सर टैनशीन नसुकावा को हरा दिया। 41 साल के मेवेदर अपने खेल में इतने अच्छे दिखे कि उन्होंने टैनशीन को महज 135 सैकेंड यानी 2.16 सैकेंड में ही हरा दिया। मेवेदर ने दावा किया कि उक्त फाइट से उन्हें 9 मिलियन डॉलर (करीब 63 करोड़ रुपए) मिले। इसका मतलब यह है कि उन्होंने प्रति सैकेंड 52 हजार पाऊंड कमाए।
नसुकावा अपना पहला ही मैच खेल रहे थे। वह वजन में भी मेवेदर करीब 15 किलो कम थे। ऐसे में मेवेदर ने अपने अनुभव को पूरा फायदा उठाते हुए शुरुआती पंच में ही नसुकावा को पछाड़ दिया। फाइट के बाद नसुकावा जहां आंसुओं से घिरे दिखे तो वहीं, मेवेदर के चेहरे पर विजयी की मुस्कान देखी गई।