Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) वैसे तो धीरे धीरे ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट शुरू हो चुके है पर अभी भी विश्व शतरंज संघ लगातार अलग अलग विश्व शतरंज चैंपियनशिप लगातार ऑनलाइन आयोजित कर रहा है । इसी क्रम मे अब फीडे कॉर्पोरेट विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता मे दुनिया भर की 288 कॉर्पोरेट संस्थानो की टीम भाग ले रही है । साथ ही इस प्रतियोगिता के साथ विश्व शतरंज संघ दिव्यांग और वृद्ध शतरंज खिलाड़ियों की सहायता के लिए फंड भी एकत्रित कर रही है ।

हालांकि आपको बता दे की प्रतियोगिता मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,रूस के इयान नेपोंनियची ,नीदरलैंड के अनीश गिरि जैसे बड़े नाम पुरुष वर्ग मे तो महिला वर्ग मे बुल्गारिया की एंटोनिया स्टेफ़्नोवा और उक्रेन की मारिया मुजयचूक खेलते नजर आएंगी ।

भारत के विभिन्न संस्थानो की ओर युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन ,प्रग्गानंधा और आर वैशाली नजर आएंगी जबकि ग्रांड मास्टर श्रीराम झा , इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा , समीर कुलकर्णी और चिन्मय कुलकर्णी भी प्रतिभागिता करेंगे ।