Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन) भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश बार बार अपने आप को शीर्ष स्तर का खिलाड़ी साबित कर रहे है और नॉर्वे शतरंज में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते गुकेश एक बार फिर से फीडे सर्किट लीडरबोर्ड के शीर्ष पर पहुँच गए है । विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024 के अंतर्गत शामिल फीडे  सर्किट लीडरबोर्ड जिसमें से सीधे एक स्थान फीडे कैंडिडैट में सीधे जाता है उसमें गुकेश अब 75.28 अंको के साथ पहले स्थान पर पहुँच गए है । आप को बता दे की आज तक विश्वनाथन आनंद के अलावा कोई भी खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट में जगह नहीं बना पाया है ।

गुकेश के बाद यूएसए वेसली सो 70.11 अंको के साथ दूसरे तो नीदरलैंड के अनीश गिरि 62.78 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के फबियानों करूआना ,लेवान अरोनियन, सेमुएल सेवियन, भारत के अर्जुन एरिगासी, उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस चौंथे से दसवें स्थान पर चल रहे है ।