Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम नॉटिंघम के मैदान पर बुधवार से पहला टेस्ट खेलेगी। तो इस दौरान सबकी नजरें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर रहेंगी। पिछले इंगलैंड दौरे पर विराट ने भारत की ओर से खूब रन बनाए थे। अगर वह इस बार भी रन बनाने में सफल रहे तो भारतीय टीम यहां शानदार सीरीज जीत सकती है। इसी के साथ ही कोहली के पास राहुल द्रविड़ का एक रिकॉर्ड तोडऩे का भी सुनहरा मौका है। भारत और इंगलैंड के बीच हुए टेस्ट में कोहली 1789 रन बना चुके हैं। वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 209 रन बनाकर ही द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। देखें रिकॉर्ड-

भारत-इंगलैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन

ENG vs IND, Virat Kohli, Unique Record, Rahul Dravid, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, Cricket news in hindi, sports news, India Tour of england
सचिन तेंदुलकर - 2535
सुनील गावस्कर - 2485
एलिस्टेयर कुक - 2431
राहुल द्रविड़ - 1950
गुंडप्पा विश्वनाथ - 1880
जो रूट - 1789
विराट कोहली - 1742

भारतीय खिलाड़ी द्वारा एक सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन
655 - विराट कोहली (2016)
602 - राहुल द्रविड़ (2002)
593 - विराट कोहली (2018)
586 - वी मांजरेकर (1961)
542 - एस गावस्कर (1979)

इंगलैंड-भारत टेस्ट सीरीज में टॉप स्कोरर

ENG vs IND, Virat Kohli, Unique Record, Rahul Dravid, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, Cricket news in hindi, sports news, India Tour of england
22 : सुनील गावस्कर
14 : सचिन तेंदुलकर
11 : विराट कोहली
10 : जो रूट
09 : एलेस्टेयर कुक
09 : गुंडप्पा विश्वनाथ