Sports

नई दिल्लीः डिफेंडर दिपसान टिर्की बेल्जियम में 14 से 21 जुलाई के बीच होने वाले छह देशों के टूर्नामेंट में भारत की 18 सदस्यीय अंडर -23 टीम का नेतृत्व करेंगे।  भारत और मेजबान बेल्जियम के अलावा टूर्नामेंट में शामिल अन्य टीमें ब्रिटेन , आयरलैंड , मलेशिया और नीदरलैंड हैं।  भारतीय टीम अपना पहला मैच 14 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।            

राउंड रोबिन मैचों के बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 21 जुलाई को फाइनल में भिड़ेंगी। हार्दिक सिंह को उप कप्तान बनाया गया है। टीम के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा , ‘‘ छह देशों का अंडर -23 टूर्नामेंट हमारे कोर ग्रुप के युवा खिलाडिय़ों के लिए अच्छी परीक्षा होगा। हम दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ युवा टीमों के साथ खेलेंगे जिससे हमारे खिलाडिय़ों को जरूरी अनुभव मिलेगा। ’’           

उन्होंने कहा , ‘‘ इस दौरे से इस साल अक्तूबर में होने वाले आठवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में हिस्सा लेने वाली हमारी टीम तैयार करने में भी मदद मिलेगी। यह खिलाडिय़ों के लिए एक अहम टूर्नामेंट होगा क्योंकि उन्हें पहली बार किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल रहा है लेकिन अधिकतर खिलाड़ी पुरूषों की जूनियर / सीनियर टीम में खेल चुके हैं जो कि एक शुभ संकेत है। ’’   

टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : पंजक कुमार रजक , प्रशांत कुमार चौहान            

डिफेंडर : दिपसान टिर्की , नीलम संदीप शेस , प्रदीप सिंह , मंदीप मोर , सोमजीत , मोहम्मद फराज            

मिडफील्डर : हाॢदक सिंह , धरमिंदर सिंह , राजकुमार पाल , विशाल अंतिल , रविचंद्र सिंह मोईरांगथेम            

फॉरवर्ड : शिलानंद लाकड़ा , अभिषेक , अभरण सुदेव बेलीमग्गा , मोहम्मद रहील मौसीन , मोहम्मद उमर।