Sports

लंदन : भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने यहां अरामको सीरीज गोल्फ टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में दो ओवर 75 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 60वें स्थान पर बनी हुई हैं। गर्दन में दर्द के कारण वह पिछले हफ्ते इटैलियन ओपन में नहीं खेल पायीं थीं।

दीक्षा पेरिस ओलंपिक दल का हिस्सा हैं। उन्होंने पहले दौर में तीन बर्डी लगायी जबकि तीन बोगी और एक डबल बोगी कर बैठीं। अभी पहले दौर का खेल पूरा नहीं हुआ है जिससे अन्य भारतीयों में प्रणर्वी उर्स ने अभी शुरूआत नहीं की है जबकि त्वेसा मलिक तीन होल में एक ओवर पर हैं।
 

NO Such Result Found