एवियन ले बैंस : भारतीय खिलाड़ी दीक्षा डागर (Diksha Dagar) ने लेडीज यूरोपीय टूर के जबरा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को संयुक्त 37वें स्थान के साथ अपना अभियान खत्म किया। उन्होंने तीसरे दौर में दो ओवर 73 का कार्ड खेला। इससे पहले उन्होंने 71 और 74 का स्कोर किया था।
दीक्षा ने तीसरे दौर के चौथे, छठे और 8वें होल में बोगी करने के बाद 13वें और 14वें होल में बर्डी लगाई। वह हालांकि आखिरी होल में भी बोगी कर बैठी। इससे पहले सहर अटवाल, त्वेसा मलिक, अमनदीप द्राल और वाणी कपूर दूसरे दौर के बाद कट में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।