Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ जहां विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण सभी खेल आयोजनों को रद्द किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2020) के तय समय पर आयोजित होने की उम्मीद कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे धीरे खत्म हो जाएगा तथा कुछ ही सप्ताह या महीनों में दुनिया पटरी पर लौट आएगी। उन्होंने कहा कि यहां कोई विशेषज्ञ नहीं है इसलिए कोई नहीं जानता कि स्थिति कब सुधरेगी लेकिन हमें उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। टी20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 24 अक्टूबर से होना है तथा क्वालिफायर मुकाबले 18 से 23 अक्टूबर तक खेला जाना है। टूर्नामेंट का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 15 नवंबर को निर्धारित है। उन्होंने टूर्नामेंट के सफतापूर्वक संचालित होने की उम्मीद जतायी है।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस का असर 

 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने ही महिला टी20 विश्वकप का सफल आयोजन किया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को फाइनल में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। आस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना के 454 मरीजों पाए गए हैं जिनमें से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया में सरकार ने सभी तरह के खेल गतिविधियों पर रोक लगा रखा है।