Sports

लंदनः गत चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा विम्बलडन में गुमनाम सी खिलाड़ी एलिसन वान यू के हाथों उलटफेर का शिकार हो गई जिससे दो दौर के बाद अब शीर्ष छह वरीय में से सिर्फ एक महिला खिलाड़ी दौड़ में बची है । बेल्जियम की 47वीं रैंकिंग वाली एलिसन ने 5 . 7, 6 . 2, 6 . 1 से जीत दर्ज की ।      
PunjabKesari

इसके बाद शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप, सातवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा और दसवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन की ही शीर्ष रैकिंग वाली खिलाडिय़ों में से दौड़ में बची है । पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त और पिछले साल के उपविजेता मारिन सिलिच अर्जेंटीना के गुइडो पेला से 3 . 6, 1 . 6, 6 . 4, 7 . 6, 7 . 5 से हारकर बाहर हो गए । बारिश के कारण कल मैच रोके जाने तक वह दो सेट से आगे थे लेकिन आज उलटफेर का शिकार हो गए । चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ दो सेट हार चुके थे जब उनका दूसरे दौर का मुकाबला कल स्थगित कर दिया गया ।          
PunjabKesari

इससे पहले रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच अगले दौर में पहुंच गए । नडाल ने दूसरे दौर में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुश्किन को 6 . 4, 6 . 3 , 6 . 4 से हराया । अब वह आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर से खेलेंगे । वहीं जोकोविच ने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को 6 . 1, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी । अब उनका सामना ब्रिटेन के 21वीं वरीयता प्राप्त काइल एडमंड से होगा ।
PunjabKesari