Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड और वेल्स में होने वाले क्रिकेट वल्र्ड कप के लिए टीम इंडिया बीती रात सूट-बूट में रवाना हुई। टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने मुंबई एयरपोर्ट से इंगलैंड के लिए फ्लाइट पकड़ी लेकिन इससे पहले खिलाडिय़ों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज में खूब मस्ती भी की। कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या जहां हंसी मजाक के मूड में दिखे तो कई प्लेयर मोबाइल पर गेम खेलते हुए नजर आए।
देखें तस्वीरें-

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

मोहम्मद शमी और भुवनेवर कुमार गेम खेलते हुए। साथ बैठे हैं शिखर धवन।

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

धोनी और यजुवेंद्र चहल भी मोबाइल में खोए नजर आए। वहीं, साथ ही हार्दिक पांड्या और विराट कोहली भी रिलेक्स मूड में दिखे।

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

रवाना होने से पहले हार्दिक पांड्या ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

भारतीय ऑलराऊंडर रवींद्र जडेजा ने भी रवाना होने से पहले सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। 

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

प्लेन में यात्रा करते हुए मोहम्मद शमी और विजय शंकर ने भी फोटोज खिंचवाईं।

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

केदार जाधव, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव सूट बूट में रवाना हुए।

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

यजुवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और शिखर धवन ने फोटोसेशन भी करवाया। 

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

केएल राहुल लॉन्ज के एक कोने में बैठे दिखाई दिए।

CRICKET WORLD CUP 2019 : TEAM INDIA LEAVE FOR ENGLAND

दिनेश कार्तिक, केदार यादव, विजय शंकर, रोहित शर्मा फुर्सत के पलों में बातों में व्यस्त दिखे।

कोहली ने जताया था विश्वास जीतेंगे विश्व कप
इंगलैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री के साथ कहा था कि यह उनका सबसे मुश्किल वल्र्ड कप होगा। कोहली ने कहा था कि इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट खेलना इतना मुश्किल नहीं है जितना टेस्ट क्रिकेट खेलना। हमें भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल में हमारे सभी गेंदबाज वल्र्ड कप के मुताबिक गेंदबाजी कर रहे थे। हम अपनी क्षमता के मुताबिक खेल पाए तो विश्व कप भी जीत लेंगे।