Sports

खेल डैस्क : पूर्व भारतीय टीम कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने बीते दिनों कहा था कि टीम इंडिया (Team india) की चार नंबर की समस्या विराट कोहली (Virat Kohli) हल सकते हैं। हमने 2019 वनडे विश्व कप में भी विराट को नंबर 4 पर भेजने की योजना बनाई थी। शास्त्री बोले- मैनचैस्टर में न्यूजीलैंडके खिलाफ सेमीफाइनल में इसकी कमी महसूस हुई। भारत 5 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। अगर विराट (Virat) नंबर 4 पर होते और उनका विकेट बचता और नतीजा कुछ और हो सकता था क्योंकि मैच में हमने वापसी की थी, भले ही बाद में हार झेलनी पड़ी थी। बहरहाल, क्या विराट कोहली चार नंबर पर खेल सकते हैं। आइए जानते हैं इस क्रम पर उनके आंकड़े- 

Cricket World Cup 2023, Virat Kohli, Team india, Cricket, Sports, क्रिकेट विश्व कप 2023, विराट कोहली, टीम इंडिया, क्रिकेट, खेल

नंबर 4 पर विराट
वनडे में विराट कोहली 42 बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए हैं। इन खेलों में उन्होंने 55.21 की औसत और 7 शतकों की मदद से 1767 रन बनाए हैं। नंबर 4 स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए उनका उच्चतम स्कोर 139* रहा है जो उन्होंने नवंबर 2014 में रांची में श्रीलंका के खिलाफ था। फरवरी 2012 में उन्होंने होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ 86 गेंदों में 133* रन बनाए थे। 2019 के बाद उन्होंने चार नंबर पर केवल दो बार बल्लेबाजी की है। उन्होंने मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 और जनवरी 2020 में मुंबई में उन्हीं विरोधियों के खिलाफ 16 रन बनाए थे।


युवराज का विकल्प नहीं मिल रहा
युवराज सिंह के बाहर होने के बाद से टीम इंडिया को वनडे में उनकी जगह नंबर 4 पर खेलने वाला टिकाऊ बल्लेबाज नहीं मिला है। श्रेयस अय्यर हाल के दिनों में सबसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं। भारत के लिए वनडे डेब्यू करने के बाद से उन्होंने 20 पारियों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है। श्रेयस ने 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वह इस साल मार्च से पीठ की चोट के कारण एक्शन से बाहर हैं। वह एशिया कप और विश्व कप में खेल सकते हैं या नहीं इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। 

Cricket World Cup 2023, Virat Kohli, Team india, Cricket, Sports, क्रिकेट विश्व कप 2023, विराट कोहली, टीम इंडिया, क्रिकेट, खेल

संजय बांगड़ कर चुके सिफारिश
भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगड़ ने कहा कि विराट कोहली को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में होना चाहिए। उन्होंने पिछले T20 विश्व कप में बेहद करीबी मैच में क्या किया यह सबको पता है। उन्होंने टी20 क्रिकेट और अगले साल के टी20 विश्व कप में जरूर खेलना चाहिए।