Sports

 

बेलो होरिजोंटे : फुटबाल जगत की दो दिग्गज टीमों ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच कोपा अमेरिका कप फुटबाल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मेजबान ब्राजील ने 2-0 से बाजी मारते हुए टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। गैब्रियल जीसस और रॉबटर फिरमिनो के गोलों से ब्राजील ने यह मुकाबला जीता। अर्जेंटीना के पास भी गोल करने के दो सुनहरे मौके थे लेकिन सर्जियो एग्वेरो और लियोनल मैसी अपने शॉट पोस्ट पर मार बैठे।

मिनेरो स्टेडियम में 56000 दर्शकों की मौजूदगी में ब्राजील ने 19वें मिनट में बढ़त बना ली जब जीसस ने राइट बैक दानी एल्वेस से मिले पास पर टूर्नामेंट का अपना पहला गोल करते हुए ब्राजील को आगे कर दिया। फिरमिनो ने जीसस के सहयोग से 71वें मिनट में टीम का दूसरा गोल दागा। ब्राजील का खिताब के लिए गत चैंपियन चिली और पेरु के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को मुकाबला होगा। ब्राजील अब नौंवीं बार यह खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गया है। ब्राजील ने आखिरी बार यह खिताब 2007 में जीता था।  

 

मेज़बान ब्राजील ने यह टूर्नामेंट 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में जीता है। ब्राजील ने चार बार 1919,1922, 1949 और 1989 में इस टूर्नामेंट की मेज़बानी की थी और खिताब जीतने में सफल रहा था और वह पांचवीं बार अपनी मेजबानी में खिताब जीतने से एक कदम दूर है। ब्राजील का 2007 के कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना को 3-0 से हराने के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के साथ यह पहला मुकाबला था। इस हार से अर्जेंटीना के सुपर स्टार मैसी का कोई बड़ा खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया। इस जीत से ब्राजील ने अपने घर में आधिकारिक मैचों में अर्जेंटीना के खिलाफ अपराजित रहने का रिकॉडर् बरकरार रखा। अर्जेंटीना ने आखिरी बार कोपा अमेरिका कप 1983 में जीता था और उसका इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। उसे अब अगले वर्ष इस टूर्नामेंट में मौका मिलेगा जब यह अर्जेंटीना और कोलंबिया की मेजबानी में खेला जाएगा।