Sports

नई दिल्लीः आईपीएल का 11वां सीजन खत्म होने जा रहा है और इस के बाद भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत को 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 और वनडे मैचों में हिस्सा बने वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के नजदीक आकर मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला है। 

सुंदर इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ''मैं कभी पहले इंग्लैंड नहीं गया हूं। वहां के हालात में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना मुश्किल होगा। मुझे कुछ अलग और नया करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। अगर मैं ऐसा कर पाता हूं तो मुझे यकीन है कि नतीजे मेरे पक्ष में जाएंगे और मैं वहां सफल हो पाऊंगा।''

भारतीय कप्तान औऱ धोनी के बारे में बात करते हुए सुंदर ने कहा, ''कोहली की अगुवाई में खेलना शानदार रहा। जिस तरह वो खुद को पेश करता है और टीम में उसके रहने से जो ताकत आती है, उससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। जब आप उसके साथ खेल रहे होते हैं तो आप पलकें भी नहीं झपका सकते। बतौर कप्तान वो मुझे रणनीति बनाने को लेकर काफी सारे इनपुट देता है। सीनियर खिलाड़ियों के आसपास रहने से फायदा ही मिलता है, अगर आप सीखने की इच्छा रखते हैं तो। जब भी मैं कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारों के आसपास होता हूं तो इससे मुझे जल्दी सीखने का मौका मिलता है।''