Top News

नई दिल्ली:  प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रशंसकों को यह तय करने दीजिए की यह सर्वश्रेष्ठ टीम है या नहीं। इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम की खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं के बीच शास्त्री ने कहा था कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन के मामले में यह पिछले 15 वर्षों की यह सर्वश्रेष्ठ टीम है। 
PunjabKesari, Sports news, cricket news hindi, indian test cricket, Coach ravi shastri, virat kholi, COA, 15 Years Best Team, Team india, Test
हैदराबाद में हाल में टीम प्रबंधन और सीओए की बैठक में रवि शास्त्री ने एक बार फिर अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में विदेशों में प्रदर्शन के मामले में यह सर्वश्रेष्ठ टीम है, जिस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने एक अखबार को बताया, "शास्त्री ने कहा कि भारतीय मीडिया हमेशा अपने खिलाड़ियों की आलोचना करता है, लेकिन यह टीम पिछले 15 वर्षों में विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम है।"
PunjabKesari, Sports news, cricket news hindi, indian test cricket, Coach ravi shastri, virat kholi, COA, 15 Years Best Team, Team india, Test
शास्त्री जब टीम की तारीफ कर रहे थे, तभी एक सीओए सदस्य ने उन्हें बीच में रोक दिया। उन्होंने बताया, "सीओए सदस्य ने उन्हें कहा कि इस बैठक के विषय पर लौटिए और आगामी आॅस्ट्रेलिया दौरे की नीतियों पर चर्चा करिए। आप यह फैसला नहीं कर सकते कि यह विदेशों में प्रदर्शन के मामले में यह सर्वश्रेष्ठ टीम है या नहीं। लोगों को फैसला करने दीजिए।"
PunjabKesari, Sports news, cricket news hindi, indian test cricket, Coach ravi shastri, virat kholi, COA, 15 Years Best Team, Team india, Test
शास्त्री और कोहली को कहा गया कि भारतीय टीम को हर जरूरी सुविधा दी जा रही है और मैदान में उसके प्रदर्शन में यह नजर आना चाहिए। अधिकारी ने कहा, "बैठक में एक सीनियर सदस्य ने शास्त्री और कोहली से कहा कि बीसीसीआई चाहती है कि टीम विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करे और इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है।" उन्होंने बताया, "बीसीसीआई अधिकारी ने उन्हें कहा कि आपको सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है। बैठक में सीओए अध्यक्ष विनोद राय, डायना एडुल्जी, सीईओ राहुल जौहरी, आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन, महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम, कोहली, शास्त्री, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद शामिल थे। 
PunjabKesari, Sports news, cricket news hindi, indian test cricket, Coach ravi shastri, virat kholi, COA, 15 Years Best Team, Team india, Test
कोहली ने उन प्रशंसकों को देश छोड़ने के लिए कह दिया, जिन्हें अपने देश के खिलाड़ी पसंद नहीं हैं। कोहली के इस बयान से बीसीसीआई खुश नहीं है। उन्होंने कहा, "यह बहुत ही गैरजिम्मेदराना बयान है। उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हें यह समझना चाहिये कि वह भारतीय प्रशंसकों के कारण ही कमाई कर रहे है।" एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "यह टिप्पणी उन्होंने निजी मंच या व्यापारिक पहल पर की है। उन्होंने बीसीसीआई के मंच का इस्तेमाल नहीं किया।"