नई दिल्ली : 'यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वैस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने भविष्यवाणी की हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वैंटी-20 विश्वकप में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी। जब क्रिस गेल से भारत की दावेदारी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत ट्वैंटी-20 विश्वकप जीतने का दावेदार तो है, लेकिन उससे ज्यादा संभावना वैस्टइंडीज की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वैस्ट इंडीज के बीच फाइनल मैच होने की भविष्यवाणी की है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने से विंडीज टीम को फाइनल तक पहुंचने की राह में थोड़ी बहुत दिक्कतें जरूर होगी लेकिन टीम इन दिक्कतों को पार कर लेगी।विंडीज टीम इस बार निकोलस पूरन की कप्तानी में ट्वैंटी-20 विश्वकप खेलेगी। टीम के पास बल्लेबाजों, ऑलराऊंडर्स और तेज गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है। हालांकि यह टीम पिछले एक साल में ट्वैंटी-20 क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।