Sports

नई दिल्ली : कुछ साल पहले तक क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए मशहूर क्रिस गेल (Chirs Gayle) और वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसे दिग्गज बल्लेबाज देहरादून में 17 नवंबर से खेली जाने वाली पहली इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (Indian Veteran Premier League) की शान बनेंगे।

 

भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड और इंडियन पावर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित इस लीग के पहले संस्करण में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में दो विदेशी खिलाड़ी और कम से कम पांच पूर्व रणजी क्रिकेटर भाग लेंगे।

 

Chris Gayle, Virender Sehwag, cricket news in hindi, sports news, Indian Veteran Premier League, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग

 

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने गुरुवार को यहां लीग के लांच के साथ 6 टीमों वीवीआईपी गाजियाबाद, राजस्थान लीजैंड्स, छत्तीसगढ सुल्तान, तेलंगाना टाइगर्स, दिल्ली वारियर्स और मुंबई लायंस की जर्सी का अनावरण किया।

 

 

 

उन्होंने कहा कि इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं फिर मैदान पर उतरकर छक्के लगाने के लिए बेताब हूं। यह नई पारी है और नई शुरूआत होगी।

 

लीग के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, जेपी डुमिनी, लांस क्लूसनर, सनत जयसूर्या, रोमेश कालूवितरणा, प्रवीण कुमार समेत कई पूर्व क्रिकेटर इस लीग में नजर आएंगे और कइयों से अभी बात चल रही है।