खेल डैस्क : चेतेश्वर पुजारा रणजी सीजन के दौरान शानदार लय में दिखे हैं। पुजारा ने मनीपुर के खिलाफ राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राऊंड में खेले जा रहे मुकाबले में महज 102 गेंदों पर शतक जमाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी। पुजारा का सीजन में तीसरा तो प्रथम श्रेणी फॉर्मेट में 63वां शतक है। पुजारा ने रोनाल्डो की गेंद पर किशन के हाथों स्टंप आऊट होने से पहले 105 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। इसके अलावा सौराष्ट्र की ओर से कप्तान ए वासुदेवा 148 तो प्रेरक मांकड़ बड़ा शतक लगाने में सफल रहे।
रणजी सीजन में चेतेश्वर पुजारा
243* बनाम झारखंड
49 और 43 बनाम हरियाणा
43 और 66 बनाम विदर्भ
91 बनाम सर्विस
3 और 0 बनाम महाराष्ट्र
110 और 25 बनाम राजस्थान
108 बनाम मनीपुर
भारत के लिए प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा शतक
81 सुनील गावस्कर
81 सचिन तेंदुलकर
68 राहुल द्रविड़
63 चेतेश्वर पुजारा
60 विजय हजारे
57 वसीज जाफर
मुकाबले की बात करें तो सौराष्ट्र ने पहले गेंदबाजी करते हुए मनीपुर को महज 142 रन पर ही रोक दिया था। मनीपुर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बशीद 85 गेंदों पर 51 तो कप्तान लैंग्लोन्याम्बा 115 गेंदों पर 67 रन बनाने में सफल रहे। सौराष्ट्र की ओर से जडेजा ने 62 रन देकर 4 तो चेतन सकारिया ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में सौराष्ट्र की ओर से कप्तान वासुदेव ने 197 गेंदों पर 148, प्रेरक मांकड़ ने 173 गेंदों पर 173 तो चेतेश्वर पुजारा ने 108 रन बनाकर स्कोर 500 पार करवा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सौराष्ट्र : केविन जीवराजानी, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा (कप्तान), प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराजसिंह डोडिया, पार्थ भूत, चेतन सकारिया।
मणिपुर : रोनाल्ड लोंगजाम, अल बाशिद मुहम्मद (विकेटकीपर), कर्णजीत युमनाम, जॉनसन सिंह, बिकाश सिंह, अजय लामाबाम सिंह, बिश्वोरजीत कोंथौजम, बसीर रहमान, कंगाबाम प्रियोजीत सिंह, लैंग्लोन्याम्बा कीशांगबाम (कप्तान), चोंगथम मेहुल।