Sports

भुवनेश्वर: वान दाम थिस के दो गोल की मदद से कनाडा को क्रासओवर मैच में पांच गोल से रौंदकर नीदरलैंड ने हाॅकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना मेजबान भारत से होगा जो पूल सी में शीर्ष पर रहकर सीधे अंतिम आठ में पहुंचा था। दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड ने पाकिस्तान को आखिरी पूल मैच में 5-1 से हराने के बाद एक बार फिर आक्रामक हाॅकी का प्रदर्शन करते हुए कनाडा को 5-0 से रौंदा । अब गुरूवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का सामना मेजबान भारत से होगा ।
Sports news, Hockey news in hindi, hockey world cup 2018, Canada crashes, Netherlands quarter-finals, competing with India
नीदरलैंड ने सारे फील्ड गोल किये हालांकि भरोसेमंद जेरोन हाट्र्सबर्गर का 17 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक कनाडा के गोलकीपर ने बचा लिया वरना हार का अंतर और अधिक होता। नीदरलैंड के लिए थिस ने (40 वां और 58वां) ने दो गोल किए जबकि लार्स बाक ने चौथे मिनट में पहला गोल किया। वहीं राबर्ट केम्परमैन ने 20वें मिनट में बढत दुगुनी कर दी । थियरी ब्रिकमैन ने भी 41वें मिनट में गोल दागा ।