Sports

मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की नाबाद आक्रामक अर्धशतकीय पारी की तारीफ की।

बेदी ने कहा, ‘‘अजिंक्य रहाणे (नाबाद 51) ने आज शानदार बल्लेबाजी की। बहुत लाजवाब। कप्तान (कोहली) और उपकप्तान (रहाणे) ने एक दूसरे का अच्छे से साथ दिया। यह देखना काफी दिलचस्प रहा, आज बहुत ही मेहनत वाला दिन था। ’’
bishan singh bedi

भारत में 15 दिसंबर से 18 दिसंबर 1933 तक खेले गये पहले टेस्ट मैच की 85वी वर्षगांठ के मौके पर बाम्बे जिमखाना में आयोजित कार्यक्रम में 72 साल के बेदी ने कहा, ‘‘ इस तरह के क्रिकेट को किसी और से बदला नहीं जा सकता, चाहे वह टी20 क्रिकेट हो या 100 गेंद का क्रिकेट।’’ बाएं हाथ के इस महान स्पिनर से जब पूछा गया कि क्या विदेश में टेस्ट मैच जीतने का भारत के लिए यह सर्वश्रेष्ठ मौका है तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह तो श्रृंखला के बाद ही पता चलेगा। मैं भविष्यवक्ता नहीं बनना चाहता हूं।’’