Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार का जन्म मेरठ में हुआ था और वह भारतीय टीम के साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए भी खेलते हैं। भुवनेश्वर ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 229 मैच खेलते हुए 294 विकेट्स अपने नाम किए हैं। आइए जन्मदिन के इस खास अवसर पर उनकी कुछ शानदार इनिंग्स पर नजर डालते हैं - 

  • साल 2013 में भुवनेश्वर ने 4/8 के स्पैल के साथ 6 ओवर में 1.33 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करते हुए भारत को वनडे मैच में श्रीलंका पर 96 रन से जीत दर्ज करने में मदद की थी। 
  • भुवनेश्वर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में आया था जब उन्होंने 31 ओवर में 2.64 की इकोनॉमी की दर से 6 विकेट अपने नाम किए थे। 
  • साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के खिलाफ घातक साबित हुए थे और 3 ओवर में 3 रन दिए थे। हालांकि वह इस दौान विकेट नहीं ले सके थे लेकिन दूसरी टीम को डरा दिया था। 

  • साल 2016 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दूसरे बेस्ट गेंदबाज बने और वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। 
  • वर्ष 2017 में 34 वर्षिय ने 5/42 के गेंदबाजी आंकड़े से श्रीलंका की नींद उड़ाई। इस दौरान उन्होंने 9.4 ओवर में 4.24 की इकोनॉमी की दर से गेंदबाजी की थी। 
  • भुवनेश्वर ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे जो टी20 में पहली बार था। 
  • एशिया कप 2022 में उन्होंने टी20 फार्मेट में शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 4 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।