खेल डैस्क : बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत के बाद लग रहा था कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर आसानी से बढ़ जाएगा। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्विप ने भारतीय टीम का हिसाब खराब कर दिया है। टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम को निश्चित तौर पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की कमी खली। गेंदबाजी में भी समस्याएं थीं लेकिन वह कुछ न कुछ करते रहे। लेकिन भारत के बल्लेबाज पंत को छोड़कर फेल होते नजर आए। अब आगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है। ऐसे में नजरें उन खिलाड़ियों पर टिक गई है जिनके लिए यह आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
रोहित शर्मा
बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में रोहित एक अर्धशतक के साथ महज 13.30 की औसत से 133 रन ही बना सके। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रहा। इस घरेलू सीज़न में रोहित ने 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18 और 11 का स्कोर बनाया। कुल मिलाकर इस साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 11 गेम खेलते हुए 21 पारियों में 29.40 के औसत से 588 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक, दो अर्द्धशतक बनाए है। मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित ने 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 33.32 की औसत से 833 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
विराट के आंकड़े दर्शकों का उत्साह नहीं बढ़ाते। वह पिछले 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 21.33 के औसत से केवल 192 रन ही बना सके, जिसमें केवल एक अर्धशतक है। 70 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इस घरेलू सीज़न के दौरान उन्होंने 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4 और 1 का स्कोर बनाया। 2024 में विराट ने छह मैचों की 12 टेस्ट पारियों में 22.72 की औसत से महज 250 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में विराट ने नौ टेस्ट और 16 पारियों में 37.40 की औसत से 561 रन ही बनाए हैं।
सरफराज खान
सरफराज ने भले ही 6 टेस्ट में 371 रन बनाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। सरफराज ने अब तक ज्यादातर टेस्ट घरेलू मैदानों पर ही खेली हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई पिच पर वह नहीं चल पाए तो उनके लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भले ही सरफराज ने 0 और 150 का स्कोर बनाया लेकिन उसके बाद दूसरे टेस्ट में 11 और 9 तो तीसरे टेस्ट में 0 और 1 के स्कोर ने प्रशंसकों को निराश किया।
केएल राहुल
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में राहुल अच्छे टच में दिखे थे। उन्होंने पहले टेस्ट में 16 और 22 का स्कोर बनाया था तो दूसरे टेस्ट में 68 रन। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 0 और 12 का स्कोर भारतीय फैंस को निराश कर गया। राहुल को लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में फिर से मौका मिला था लेकिन उन्होंने खराब खेल दिखाया। अब अगर वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चल पाए तो उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शैड्यूल
22 से 26 नवंबर 2024 : पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
06 से 10 दिसम्बर 2024 : दूसरा टेस्ट (दिन-रात), एडिलेड ओवल
14 से 18 दिसम्बर 2024 : तीसरा टेस्ट, गाबा, ब्रिस्बेन
26 से 30 दिसम्बर 2024 : चौथा टेस्ट, एमसीजी, मेलबर्न
03 से 07 जनवरी 2025 : 5वां टेस्ट, एससीजी, सिडनी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।