Sports

मीरपुर : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान पर जोरदार वापसी करते हुए तीसरा वनडे मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने 34 रन देकर 4 तो बोल्ट ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए और बांग्लादेश को 171 रन पर ही रोक दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग ने 80 गेंदों में 70 रन, हेनरी निकोल्स ने 86 गेंदों में 50 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। 

इससे पहले बंगलादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज तंजि़द हसन (5) रन और जाकिर हसन को एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। तंजिद हसन को बोल्ट ने एलन के हाथों कैच करवा। वही जाकिर हसन को मिल्ने ने बोल्ड आउट किया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर आठ रन था। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने संभल कर खेलते हुए 84 गेंदों में 76 रन बनो। उन्हें मैककोन्ची ने पगबाधा आउट किया।

तौहीद हृदयोय और मुशफिकुर रहीम टीम के स्कोर में 18-18 रन का योगदान दिया। महमूदुल्लाह ने 27 गेंदों में 21 रन बना कर मिल्ने की गेंद पर ब्लंडेल को कैच थमा बैठे। मेहदी हसन 14 गेंदों पर 13 रन बनाए और उसे बोल्ड ने ब्लंडेल के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया। उस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 156 रन था इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नसुम अहमद, हसन महमूद, खालिद अहमद, शोरिफुल इस्लाम टीम के स्कोर में कुल 15 रनों का योगदान पवेलियन लौट गए। बंगलादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में 171 रन पर सिमट गई।

 

 

जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने फिन ऐलन और विल यंग की बदौलत मजबूत शुरूआत की। फिन ने 26 गेंदों पर 28 तो विल यंग ने 80 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए। हेनरी निकोल्स ने 86 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 50 तो टॉक ब्लंडेल ने 16 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश की ओर से शौरीफुल इस्लाम 32 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे।