Sports

नई दिल्ली : भारत के समीर वर्मा और पारूपल्ली कश्यप ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुये क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने हमवतन श्रेयांस जयसवाल को 21-19, 19-21, 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कश्यप ने यह मुकाबला 59 मिनट में जीता। कश्यप के अलावा समीर भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे। 

समीर ने अंतिम 8 में स्थान किया पक्का
समीर ने 2014 के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया के टॉमी सुर्गायतो को एक घंटे 20 मिनट में 21-18 19-21 21-17 से पराजित कर अंतिम 8 में अपना स्थान पक्का किया। समीर और सुर्गायतो के बीच यह पहली भिड़ंत थी और भारतीय खिलाड़ी ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-0 का कर लिया है।

सात्विक और अश्विनी ने कियान मेंग और लेई पेई को हराया
मिश्रित युगल में सात्विक सैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा तथा महिला युगल में छठी सीड भारतीय जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। सात्विक और अश्विनी की गैर वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी तान कियान मेंग और लेई पेई जिंग की जोड़ी को 21-16, 15-21, 23-21 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 9 मिनट में जीता।  

जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी जीते
मिश्रित युगल में 8वीं वरीय प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन और भारत की प्राजाक्ता सावंत की जोड़ी को 32 मिनट में 21-10 21-19 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके अलावा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने भी हमवतन तुषार शर्मा और चंद्रभूषण त्रिपाठी को 24 मिनट में ही 21-11 21-15 से पीटकर अंतिम आठ में स्थान हासिल कर लिया। इससे पहले महिला एकल में मुग्धा एग्रे को पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की बीवन झांग से 12-21, 16-21 से और रूत्विका शिवानी गादे को स्पेन की बेट्रीज कौरेल के हाथों 19-21, 16-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।