Sports

बैंकाकः बैडमिंटन की स्वैश्विक संचालन संस्था ने आज नई स्कोरिंग प्रणाली को लागू करने की योजना को स्वीकृति नहीं दी। माना जा रहा था कि इसस खेल में तेजी आएगी लेकिन खिलाड़ियों आैर महासंघों ने इस प्रस्तावित बदलाव पर नाराजगी जाहिर की थी।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) गेम को छोटा करने के लिए नियमों के बदलाव पर विचार कर रहा था। इस बदलाव के समर्थकों का दावा था कि इससे खेल के प्रति अधिक प्रशंसक आर्किषत होंगे जिसकी एशिया में पहले ही बड़ी लोकप्रियता है। नये प्रस्ताव के अनुसार खिलाडिय़ों को मौजूदा बेस्ट आफ थ्री के 21 अंक के गेम की जगह 11 अंक के बेस्ट आफ फाइव गेम में खेलना था लेकिन बीडब्ल्यूएफ के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार इसे पारित नहीं किया जा सका।    

महासंघ ने लिखा, ‘‘बैडिमंटन 21 अंक के तीन गेम की स्कोरिंग प्रणाली में ही खेला जाता रहेगा।’’ महासंघ के अनुसार प्रस्ताव के पक्ष में 129 जबकि विपक्ष में 123 वोट पड़े। प्रस्ताव को पारित करने के लिए हालांकि दो-तिहाई बहुमत की जरूरत थी।