नई दिल्ली : विश्व रैंकिंग में 24वें नंबर के एचएस प्रणय हांगकांग में 19-24 मार्च तक होने वाली दूसरी बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में 13 सदस्यीय भारतीय टीम की चुनौती संभालेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस टूर्नामेंट के लिए घोषित महिला टीम में सात युवा खिलाडिय़ों को शामिल किया है जिसमें असम की उभरती स्टार अश्मिता चालिहा को रखा गया है।
टीम में तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा शामिल हैं जबकि स्टार खिलाडिय़ों पीवी सिंधू, सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत को आगामी इंडियन ओपन के मद्देनजर विश्राम दिया गया है। टूर्नामेंट में 11 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारत के ग्रुप बी में चीनी ताइपे और सिंगापुर हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। भारत पिछले संस्करण में क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड से हारा था।
भारतीय टीम :
पुरुष : एचएस प्रणय, सौरभ वर्मा, एमआर अर्जुन, श्लोक रामचंद्रन, अरुण जॉर्ज, संयम शुक्ला
महिला : अश्मिता चालिहा, वैष्णवी भाले, शिखा गौतम, अश्विनी के भट, ऋतुपर्णा पांडा, आरती सारा सुनील, यूके मिथुला