Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फिलहाल आईसीसी टी20 विश्व कप में फेल साबित हुए हैं। बाबर पाकिस्तान की रीढ़ माने जाते हैं, जो अपने प्रदर्शन के दम पर अभी तक टीम को कई मैच जितवा चुके हैं, लेकिन जब बात बड़े टूर्नामेंट में कुछ बड़ा कमाल दिखाने की बात आई तो बाबर का बल्ला रन उगलना भूल गया। लिहाजा, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटता दिखा। 

आंकड़े दे रहे पाकिस्तान की 'खस्ता' हालत की गवाही 
पाकिस्तान टीम की खस्ता हालत की गवाही बाबर आजम के आंकड़े भी देते हैं। बाबर अभी तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 14 रन ही बना सके हैं, यहां तक कि भारत के खिलाफ हुए मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके। बाबर ने टी20 विश्व कप 2022 में बताैर ओपनर खुद को उतारा है, लेकिन वह टीम को अच्छी शुरूआत देने में विफल रहे, जिसकी वजह से मध्यक्रम के बल्लेबाज दबाव में आकर करीबी मैच गंवाते दिखे। 

टी20 विश्व कप 2022 में बाबर का प्रदर्शन-
23 फरवरी, भारत के खिलाफ- 0 (1)
27 फरवरी, जिम्बाब्वे के खिलाफ- 4 (9)
30 अक्तूबर, नीदरलैंड के खिलाफ- 4 (5)
3 नवंबर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 6 (15)

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना हमेशा कोहली से की जाती है। यहां तक कि कई पूर्व दिग्गज बाबर को फैब फोर की लिस्ट में शामिल करते हैं, लेकिन बाबर आजम मौजूदा विश्व कप में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।