Sports

मेलबर्नः आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक टीम के पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने से निराश हैं और उन्होंने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वे पारी को आगे बढ़ाने की कला भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीखें। आस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 66.5 ओवर में महज 151 रन पर सिमट गई थी। हिक ने अपने बल्लेबाजों को कोहली के पहली पारी में बनाये गये 82 रन का उदाहरण दिया जिसके लिये उन्होंने 204 गेंदों का सामना किया था।           

हिक ने शनिवार को एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘हमने बात की कि कोहली ने पारी को कैसे आगे बढ़ाया। चेतेश्वर पुजारा और यहां तक कि कोहली, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने वालों में से एक हैं, उन्होंने भी 25-26 गेंद में 20 रन बनाये और फिर उन्होंने धीरे धीरे अपनी पारियां आगे बढ़ाईं। ’’  
hick image        

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए पारी को परिस्थितियों के हिसाब से आगे बढ़ाना अहम होता है, अगर आप ऐसे नहीं हो तो आप उन्हें खेलते हुए देखो और उनसे सीखो कि वे कैसे कर रहे हैं। ’’ हिक ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से कुछ चीजें ऐसी हैं जो हमारे खिलाड़ी सीख सकते हैं। इसके लिये काफी अनुशासन और संयम की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिये आपके अंदर इच्छा होनी चाहिए। ’’ 

कमिंस भी कह चुके हैं ऐसी बात

हिक से पहले तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी यह मान टुके हैं कि हमारे बल्लेबाजों को कोहली से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘‘भारत की पहली पारी में हमने पुजारा और विराट की बल्लेबाजी देखी, उन्होंने कैसे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने इस तरह के विकेट पर दबाव से अच्छी तरह निपटते हुए रन जुटाये, जिस पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है। ’’