Sports

नई दिल्लीः टी-20 क्रिकेट में खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन आज हम जिस रिकाॅर्ड की बात करेंगे उनमें सबसे पहले पाकिस्तान के आॅलराउंडर शाहिद अफ्रीदी का नाम दर्ज है। बता दें कि अफ्रीदी के नाम 800 से ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड है और इसी के साथ उन्होंने इस छोटे फाॅर्मेट में 50 से अधिक विकेट झटके हैं। अफ्रीदी के बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। आईए जानते हैं ऐसे 4 खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 800 से ज्यादा रन बनाए और 50 से अधिक विकेट निकाले। 

1. शाहिद अफ्रीदी(पाकिस्तान)- 98 मैच, 1405    रन, 97 विकेट
PunjabKesari
2. शाकिब अल हसन(बांग्लादेश)- 61 मैच, 1223 रन, 73 विकेट
PunjabKesari
3. ड्वेन ब्रावो(वेस्टइंडीज)- 66 मैच, 1142 रन, 52 विकेट
PunjabKesari
4. मोहम्मद नबी(अफ़ग़ानिस्तान)- 59 मैच, 931 रन, 61 विकेट
PunjabKesari